13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा आज ठंड से बचने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया

किशोर रावत

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा दीप लोक स्थित श्री राम मंदिर में ठंड से बचने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम मानवाधिकार संगठन के मुख्य संरक्षक जस्टिस राजेश टंडन जी मुख्य अतिथि मोहित जैन भारतीय जनता पार्टी के (महानगर अध्यक्ष) सिद्धार्थ अग्रवाल जी चेयरमैन श्री सचिन जैन अति विशिष्ट अतिथि कर्नल आईपीएस वालिया विशिष्ट अतिथि प्रिया गुलाटी (तेजस्विनी ग्रुप) रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने की
इस अवसर पर जस्टिस राजेश टंडन जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संगठन द्वारा मानवाधिकार का मुख्य कार्य गरीब बच्चों को शिक्षा शिक्षा प्रदान करना है जिसके अंतर्गत मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन समय-समय पर छात्र छात्राओं को ट्रैक सूट टी-शर्ट स्टेशनरी जूते जुराब इत्यादि वितरित करता रहता है इसके अलावा उनके मानसिक विकास हेतु समय-समय पर प्रतियोगिताएं कराता रहता है और उन को पुरस्कृत भी करता है जिसके लिए मैं श्री सचिन जैन मधु जैन और समस्त टीम को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोहित जैन जी ने कहा कि ऐसी बहुत सी संस्थाएं हैं जिनके नाम हैं लेकिन काम नहीं है लेकिन मानवाधिकार निरंतर जनसेवा मे लगा रहता है किसने पिछले कई सालों में न जाने कितने कार्यक्रमों के जरिए लोगों स्कूलों को बच्चों को को लाभ पहुंचाया है मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे इस सुंदर कार्यक्रम मेंआने का मौका मिला।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने संगठन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन के समस्त पदाधिकारियों को मैं बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और इनके द्वारा किए गए कार्यों का कोई सानी नहीं है इनके द्वारा किए गए कार्यों अन्य लोग भी प्रेरणा लेते हैं और कार्य करते हैं

इस अवसर पर करना आई पी एस वालिया संगठन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मैं संगठन के साथ हमेशा खड़ा हूं।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाले पुण्य भागी गौरव जैन (डायरेक्टर कोर इंटरनेशनल) चतर सिंह नेगी ,अजय जैन सीए, अरोड़ा, एनके गुप्ता, शब्दावली कौशिक, राजेंद्र कुमार जैन, लोकेश गुप्ता, जितेंद्र डंडोना, विशंभर नाथ बजाज, अंकित जैन, संदीप जैन (बड़े गांव वाले), राजीव जैन, संदीप जैन (रामपुर) बीना जैन (जैन कॉलोनी), आशु जैन, एसपी सिंह, आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता कुलदीप विनायक हरीश कटारिया स्कूल प्रधानाध्यापक अब्दुल वाजिद स्कूल शिक्षिकाएं प्रमोद गुप्ता मोजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!