30 C
Dehradun
Friday, April 18, 2025
Google search engine

सैकड़ों मील दूर आंध्र प्रदेश से उत्तराखंड में कर रहे हैं जरूरतमंदों की मदद टिहरी गढ़वाल जनपद के बचन सिंह रावत

उन्नति व प्रगति के लिए सभी लोगों का खुशहाल होना ना सिर्फ आवश्यक है,बल्कि बेहद जरूरी भी है।रोग,गरीबी अथवा प्रताड़ना से युक्त सामाजिक वातावरण में कभी भी सुख-समृद्धि का वास नहीं हो सकता।गरीबी जैसी दुर्दशा में जीवन जीने को मजबूर पीड़ित, उपेक्षित,असहाय व वंचित लोगों की मदद के लिए वैश्विक महामारी कोरोना संकट के इस दौर में उदार हृदय सम्राट शख्सियतों के हाथ मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं।इसी उदार हृदय वाली शख्सियतों की फेहरिस्त में शुमार हैं *टिहरी गढ़वाल जनपद के बचन सिंह रावत।*टिहरी किस गांव के हैं मूल निवासी आप भी जानिए*टिहरी जनपद के बचन सिंह रावत विकासखंड भिलंगना (घनसाली)की पट्टी ग्यारह गांव- हिंदाव के ग्राम ढुंग के मूल निवासी हैं।आंध्र प्रदेश में अपने पारिवारिक गुजर-बसर करने के लिए एक छोटे से धंधे की शूरूआत करने वाले मंझोले गरीब कृषक परिवार में जन्म लेने वाले इस शख्सियत की कड़ी मेहनत, लगन,निष्ठा,काम के प्रति समर्पण तथा दृढ़ इच्छाशक्ति का ही प्रतिफल है कि उनका यह छोटा धंधा आज बड़े कारोबार में स्थापित होता गया।
ऐसी विकट परिस्थितियों में सब कुछ ठहर सा गया
मानव जीवन पर आई इस विपदा की घड़ी में सैकड़ों मील दूर से ऊंचे हौसलों से लबरेज बचन सिंह रावत के हाथ जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे बढ़े हैं।उत्तराखंड के कई गांव में पहुंचाई जा रही है मदद*समाजसेवी बचन सिंह रावत अपने विश्वासपात्र समाजसेवियों के जरिए उत्तराखंड के अनेकों जनपदों के गांव में स्वास्थ्य संबंधी उपकरण व दवाइयां पहुंचा रहे हैं।उन्होंने टिहरी जनपद के हिंदाव पट्टी के 12, भिलंग के 16,घनसाली के 35,टिहरी के 25,समूह फॉर ह्यूमैनिटी संस्था के जरिए 40, चमोली के 8 गांव, बूढ़ा केदार 12, अपर केमर के 10 गांव को कोरोना किट्स मेडिसिन, मास्क, आक्सी मीटर, तापमान मीटर आदि उपकरण वितरित करवा चुके हैं। दूरभाष पर वार्ता करते हुए उद्योगपति बचन सिंह रावत ने बताया कि अपने विश्वासपात्र साथियों के माध्यम से वे उक्त सामग्री जरूरतमंदों को भिजवा रहे हैं।उन्होंने कहा कि 135 गांवों के लिए ऑक्सीजन मीटर तथा 115 गांवों के लिए वे तापमान मीटर भेज चुके हैं।और कहा                   

जरूरतमंदों के लिए सहायता का यह क्रम जारी रहेगा।पिछले कोरोना काल में भी की थी भारी मदद*वर्ष 2020 के माह मार्च से फैली वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान भी बचन सिंह रावत ने आपदा राहत कोष में डीएम टिहरी के माध्यम से 2 लाख 81हजार की धनराशि प्रदान करने के अलावा उस वक्त भी राशन किट्स सहित मेडिकल उपकरण और दवाइयां जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाई थी।लोक गायिका बोहरा व अन्यों के माध्यम से जरूरतमंदों को पहुंचाई जा रही है मदद*जरूरतमंदों को मेडिकल उपकरण सहित दवाइयां पहुंचाने का कार्य श्री रावत ने उत्तराखंड की प्रसिद्ध
लोकप्रिय गायिका बीना बोहरा के अलावा करण सिंह रगड़वाल,गौतम नेगी, जितेंद्र सिंह रावत,नरेंद्र डंगवाल, बीरू जोशी,हिम्मत सिंह रौतेला, आनंद प्रसाद, व नरेश आदि को सौंपा है। जो बखूबी कार्य को धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं।राजनीति के रंग से कोसों दूर, जनसेवा के रंग से सराबोर व उद्योग जगत में अपनी धाक जमाने वाले टिहरी जिले के बचन सिंह रावत कोरोना जैसी संकट की इस घड़ी में भले ही स्वयं उत्तराखंड न पहुंच पाए हों लेकिन जनसेवा का उनका मिशन उनके सहयोगियों के जरिये यहाँ निरंतर जारी है। लोग व्हाट्सएप,फेसबुक, मैसेंजर और ट्विटर पर बचन सिंह रावत को ढेरों बधाइयां प्रेषित कर रहे हैं।बचन सिंह रावत आज सामाजिक और उद्योग के क्षेत्र में जहां हैं,अपने बलबूते उच्च कोटि के व्यवहार और मेहनत की बदौलत हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!