पति रचाने जा रहा था तीसरी शादी ,दूसरी पत्नी ने बारातियों के सामने चप्पल से कर दी धुलाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर इलाके में उस वक्त गदर मच गई जब एक युवक पहली ,
दूसरी नहीं बल्कि तीसरी शादी करने जा रहा था यह बेहद ही चौका देने वाला मामला सामने आया है, आपको बता दें कि जैसे ही यह खबर युवती दूसरी पत्नी को लगी तो वह भीषण गर्मी में चंडी का रूप लिए हुए वहां मंडप में पहुंच गई ।जहां पर उसका पति तीसरी शादी रचाने जा रहा था सेहरा बांधे और सूट बूट पहने दूल्ले राजा की सरेआम चप्पलों से खूब पिटाई कर दी ।इस मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । पुलिस द्वारा दूल्हे राजा को किसी तरह बचा कर थाने ले जाया गया कोई जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को ग्राम फतापुर कांठ जनपद मुरादाबाद निवासी मदन उर्फ बंटी अपनी तीसरी शादी करने कंबोज धर्मशाला पहुंचा ,तो वही मदन की शादी की भनक लगने पर उसकी पहली पत्नी कीर्ति सैनी भी पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गई और पति की शादी को रुकवा दिया चप्पलों से दूल्हे की पिटाई कर दी । महिला का आरोप था। कि पहले भी उसका एक बार तलाक हो चुका है उसका कहना है कि उनकी शादी को 1 साल भी पूरा नहीं हुआ है ।बताया जा रहा है कि दूल्हा एसएसबी का जवान है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है वहीं क्षेत्र में शादी की खूब जमकर चर्चा हो रही है । तो  इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी तमाम मीम्स सामने आ रहे हैं ,सोशल मीडिया पर शादी का यह वीडियो  वायरल हो रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here