हैदराबाद / हादसा : कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने से हुआ दर्दनाक हादसा , बिहार के 11 मजदूर जिंदा जले, एक ही जगह से थे सभी मजदूर

हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रहगी है जहां आग लगने की वजह से बहुत बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है की तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के भोईगुड़ा स्थित एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई है जिसमें 11 मजदूरों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी मरने वाले मजदूर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं .बताया जा रहा है की ये सभी यहां कबाड़ गोदाम में काम करते थे। वहीं मौके पर मौजूद हैदराबाद डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि सभी 11 शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं तेलंगाना के सीएम केसी राव ने आग में बिहार के श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है और मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों को वापस लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर शोक जताया है।


बता दे की पीएम मोदी ने हैदराबाद के भोईगुड़ा में भीषण आग में मजदूरों की मौत पर शोक जताया है । पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ की तरफ से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
तो वहीं पुलिस के अनुसार कबाड़ गोदाम की पहली मंजिल पर 12 मजदूर सो रहे थे। अचानक भूतल पर भीषण आग लग गई। मजदूरों के बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता भूतल में कबाड़ की दुकान से था लेकिन उसका शटर बंद था। आज सुबह आठ बजे तक 11 शव बरामद कर लिए थे , जबकि एक मजदूर जो भागने में सफल रहा, उसे अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया है । पुलिस के मुताबिक फायर कंट्रोल रूम को तड़के करीब तीन बजे अलर्ट मिला।

जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियों ने इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए तीन घंटे से अधिक समय तक मसकत की। बताया जा रहा है की गोदाम में फाइबर केबलों में आग लग गई थी जिसके चलते अधिक घना धुआं फैलने से आग की तीव्रता और अधिक बढ़ गई। गोदाम में खाली शराब की बोतलें, कागज, प्लास्टिक और अन्य केबल भी रखे हुए थे। गोदाम की पहली मंजिल पर दो कमरे थे और सभी 11 शव एक कमरे से बरामद किए गए । एक दूसरे के ऊपर लेटे हुए शवों की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here