नहीं बजा पसंद का गाना तो गुस्साई दुल्हन, एंट्री से कर दिया मना

अक्सर सभी लड़कियां बचपन से ही अपनी शादी के सपने सजाती हैं। चाहे वह शादी का संगीत हो, मेंहदी हो या फिर दुल्हन की एंट्री का गाना ही क्यों न हो । लड़कियां ज्यादातर सबकुछ प्लान करके रखती है। इसके बाद भी यदि शादी में सब उनके मन मुताबिक न हो पाए , गुस्सा आना तो लाजमी है। इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दुल्हन का गुस्सा खूब चर्चित हो रहा है। इस वीडियो में दुल्हन अपनी एंट्री के लिए खड़ी होती है दरअसल जब एंट्री में मनपसंद का गाना नहीं बजता है तो दुल्हन गुस्सा हो जाती है और एंट्री से ही मना कर देती हैं।
आजकल ज्यादातर शादियों में दुल्हन की एंट्री प्लान की जाती है, गाने, डांस और उसी के हिसाब से कोरियोग्राफ किया जाता है। इस वीडियो में गुलाबी रंग का लंहगा पहने दुल्हन काफी परेशान नजर आ रही है और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से गाना लगवाने का जिक्र भी करती नजर आ रही है। जब गाना नहीं लगता है तो वह गुस्सा हो जाती है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और दुल्हन के लिए दुखी भी हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर आज-कल शादी के खूब सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। कोरोना काल में लोगों ने शादियों में मेहमानों को बुलाने की संख्या को सीमित कर दिया है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो की भरमार हो गई है। ऐसा लगता है कि लोग ऑनलाइन ही वीडियो देखकर शादियों का आनंद ले रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here