22.3 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो हुड़कियों को भी मिलेगी पेंशन बोले: हरीश रावत

उत्तराखण्ड में आगामी वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने है। जिसके लिए अब बस कुछ महीने ही बचे हैं। उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां जी-जान से तैयारियों में जुट गई है। तो वहीं, अब चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष बनने के पश्चात पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता हरीश रावत भी पूर्णरूप से फेसबुक पर एक्टिव हो चुके हैं। वह हर रोज कुछ न कुछ पोस्ट कर सुर्ख़ियों में बने रहते है।तो इस बार हरदा ने भविष्य की योजनाओं को लेकर सरकार बनने को लेकर अभी से खुलकर बोलना शुरू कर दिया है।
हरदा ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख कर कहा कि मैंने अपनी सरकार के वक्त जगरियों को पेंशन से नवाजा।परन्तु हुड़कियों को नहीं दे सका। इसलिए मैं उनसे क्षमा के साथ ही वादा करता हूं किअगर हमारी सरकार आएगी तो आप भी पेंशन के पात्र होंगे।

वहीं, छह माह के अंदर प्रतेक सूखे पड़े नलों में पानी भी लाकर दिखाएंगे।हरीश रावत ने एक और पोस्ट फेसबुक पर सांझा किया जिसमे हरदा ने लिखा कि बच्चे की पढ़ाई में मां का अभूतपूर्व योगदान होता है। जब मैं इस योगदान की चर्चा कर रहा हूं तो मुझे अपनी अनपढ़ मां की याद आ रही है, मेरे आंखों में आंसू हैं। दिये की टिमटिमाती लौ में जब मैं अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहा होता था तो मेरी मां मेरे साथ जगी रहती थी। वो बीच-बीच में मुझे थोड़ा-थोड़ा दूध लाकर के देती थी।

बचपन में मेरी पाटी कम चमकीली न दिखाई दे, उस वक्त जो लकड़ी की पाटी होती थी, अपनी धोती के किनारे से उसको जाते-जाते और चमकाने का प्रयास करती थी। आज परिदृश्य के साथ तकनीक भी बदल चुकी है । लेकिन मां का समर्पण बच्चों की पढ़ाई के लिए उतना ही गहरा है। मैं ऐसी माताओं जिनके बच्चे बोर्ड की परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल कर रहे हैं, उनके पुरस्कार की एक विशेष योजना प्रारंभ करना चाहूंगा, काश मैं ऐसा कर सकूं।बता दे की कुछ दिनों पूर्व हरदा ने फेसबुक में एक पोस्‍ट लिख रोजगार के वादों को लेकर बीजेपी पर सवाल खड़े किए थे। तो वहीं अब हरदा ने भविष्य की योजनाओं को लेकर सरकार बननेको लेकर अभी से वादे करना शुरू कर दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!