एनडीए-II व सीडीएस-II लिखित परीक्षा पर रक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ की राय
डीडीए निदेशक बोले परीक्षा से पूर्व आयोजित किये गये मॉक टेस्ट के अनुसार परीक्षा ने अनुसार ही था परीक्षा का थोड़ा पैटर्न
देहरादून। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी निदेशक व रक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ संदीप गुप्ता ने यूपीएससी द्वारा आज (01 सितंबर 2024, रविवार) आयोजित हुई एनडीए व सीडीएस की परीक्षा के प्रश्न पत्रों का आंकलन करते हुए हुए कहा कि जो प्रतिभागी मेहनत से तैयारी कर रहे थे, उनके लिए आज आसान रहा होगा। वहीं उन्होंने कहा की हमारी एकेडमी द्वारा परीक्षा से पूर्व आयोजित किये गये मॉक टेस्ट के मुताबिक ही एग्जाम का पैटर्न था। उन्होंने कहा कि एकेड़मी द्वारा कराये गए मॉक टेस्ट इसकी तस्दीक करते हैं कि हमेशा की तरह परीक्षा का थोड़ा पैटर्न बदला है, लेकिन अवधारणा वही है।
एनडीए में गणित का प्रश्न पत्र पिछले वर्षों के मुकाबले आसान था, पेपर बेलेंस बनाया गया था। इसको ईज़ी टू मॉडरेट कह सकते हैं। वहीं जीएटी का प्रश्न पत्र में सवाल ज्यादा घुमा फिरा कर नहीं पूछे गए थे। पिछले वर्षों के मुकाबले थोड़ा कठिन कहा जा सकता है।
जबकि सीडीएस के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के पैटर्न में सवालों में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला। इस प्रश्न पत्र को आसान से मध्यम कहा जा सकता है। सामान्य अध्यन विषय की बात करें तो मध्यम से कठिन कहा जा सकता है। इतिहास और समसामयिक मामलों को अधिक महत्व दिया गया था। पिछले एग्जाम के मुकाबले थोड़ा लंबे प्रश्न पूछे गए थे। गणित के प्रश्न पत्र में ट्रिकी प्रश्न पूछ कर प्रतिभागियों को परेशान करने की कोशिश की गई थी, लेकिन एडवांस प्रश्न थोड़े डिफिकल्ट थे।
उन्होंने बताया कि दून डिफेंस एकेडमी की अनुभवी फेकल्टी द्वारा एनडीए व सीडीएस के प्रश्न पत्रों के सॉलूशन व आंसर की डीडीए की वेब साइड www.doondefenceacademy.com व यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/sandeepsirdoondefenceacademy पर उपलब्ध है, जिससे आप आप ऑनलाइन विश्लेषण कर खुद को परख सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 में होने वाले एनडीए व सीडीएस एग्जाम की तैयारी के लिए डीडीए में नए बैच 05 सितंबर से शुरू हो रहे हैं, जिसमें एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए और सीट्स सीमित हैं। तो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर अपनी सीट कन्फर्म कर लें।