उत्तराखंड- देहरादून के रायपुर विधानसभा में इगास पर्व की देर शाम को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी सहित हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया।वहीं रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने इस इगास कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में इगास पर्व पर मनाए जाने वाले पारंपरिक कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
तो वहीं राजधानी देहरादून के रायपुर में विधायक उमेश शर्मा द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जागर सम्राट पदम् श्री प्रीतम भरतवाण तथा अन्य कई प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। वहीं खास बात यह रही कि मंच पर जब ढोल सागर प्रीतम भरतवाण ने जागर गा कर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे तो वन मंत्री हरक सिंह रावत पर देवता प्रकट हो गए।ये सब देख उस दौरान माहौल गंभीर हो गया।
हालांकि, कुछ देर बाद प्रीतम भरतवाण ने खुद ढोल की कमान संभाली और धार्मिक रीति रिवाज से हरक सिंह रावत को शांत करवाया। जब स्वयं जागर सम्राट जागर गा कर देवताओं का आवाह्न करे तो देवताओं का प्रकट होना भी स्वाभाविक है ,इसी लिए तो उत्तराखंड को देव भूमि कहा जाता है।