24.5 C
Dehradun
Saturday, April 19, 2025
Google search engine

आईआईटी रुड़की ने एनसीडीआर ताइवान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) ने नेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर फॉर डिजास्टर रिडक्शन (एनसीडीआर), ताइवान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जबकि एनसीडीआर के वैज्ञानिकों और संकाय सदस्यों ने उनके निदेशक डॉ. होंगे चेन के साथ आईआईटी रुड़की का दौरा किया। इस एमओयू का उद्देश्य एनसीडीआर और आईआईटी रुड़की के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन डिजास्टर मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट (सीओईडीएमएम) के बीच संबंधों और आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए वैज्ञानिक और अकादमिक सहयोग और वैज्ञानिक अनुसंधान विकसित करना है। समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, मलबे के प्रवाह और मिश्रित आपदाओं सहित प्राकृतिक खतरों के लिए पारस्परिक रूप से प्रौद्योगिकी समाधान विकसित करना है। आईआईटी रुड़की और एनसीडीआर के शोधकर्ताओं का लक्ष्य उत्तराखंड में चयनित स्थानों पर पी-अलर्ट सेंसर से लैस एक प्रारंभिक चेतावनी सेंसर नेटवर्क को सह-स्थापित करना है।
बैठक में प्रो. एम. एल. शर्मा, डीन फाइनेंस एंड प्लानिंग, आईआईटी रुड़कीय प्रोफेसर अक्षय द्विवेदी, डीन स्पॉन्सर्ड रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी, आईआईटी रुड़कीय प्रो. विमल चंद्र श्रीवास्तव, डीन इंटरनेशनल रिलेशंसय आईआईटी रुड़कीय प्रोफेसर अमित कुमार धीमान, कार्यवाहक प्रमुख सीओईडीएमएम, आईआईटी रुड़कीय प्रोफेसर महुआ मुखर्जी, महासचिव, एसएएडीआरआई, डॉ. पीयूष श्रीवास्तव और डॉ. एस. श्रीकृष्णन, आईआईटी रुड़की से सीओईडीएमएम के कोर फैकल्टीय प्रो. यिह-मिन डब्ल्यूयू, एनटीयू, ताइवान, डॉ. वेई-सेन एलआई, महासचिव, एनसीडीआर, ताइवानय डॉ. चिन-त्सांग वांग, काउंसलर एंड डायरेक्टर, ताइपे इकोनॉमिक एंड कल्चरल सेंटर इन इंडिया, नेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल य ऐली च्यांग, सहायक निदेशक, ताइपे इकोनॉमिक एंड कल्चरल सेंटर इन इंडिया, नेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी काउंसिलय आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत ने उभरते जलवायु परिवर्तन परिदृश्य के तहत सतत विकास लक्ष्यों और आपदा जोखिम न्यूनीकरण में तेजी लाने की दिशा में आईआईटी रुड़की और एनसीडीआर की संयुक्त भूमिका पर अपना दृष्टिकोण व्यक्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!