PAN Card से जुड़ी बड़ी जरूरी जानकारी, परेशान होने से बचना है तो तुरंत जान लें

आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने और बैंक खाता (Bank Account) खोलने आदि के लिए पैन कार्ड (PAN Card) एक जरूरी केवाईसी दस्तावेज है। इसीलिए, आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि हमारी चीजें खो जाती हैं। ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो जाए, तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं क्योंकि उसके बाद आप वह सारे काम नहीं कर पाएंगे, जिन कामों के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है या जिन कामों को करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य होता है।इस स्थिति से बचने के लिए आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि अगर आपका पैन कार्ड खो जाए तो उस स्थिति में आप e-PAN कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, अब सवाल है कि आखिर आपको पैन कार्ड कहां से मिलेगा। आज हम आपको e-PAN Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। यह बहुत आसान प्रक्रिया है। आप अपना ई-पैन कार्ड घर बैठे हासिल कर सकते हैं।परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) कार्ड पर आपका नाम और जन्मतिथि का सही होना बहुत जरूरी है। हालांकि, कभी-कभी लोगों के पैन कार्ड पर गलत वर्तनी वाला नाम या गलत जन्म तिथि अंकित हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए अब आपको कहीं आने-जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने पैन कार्ड में अपना नाम और जन्म तिथि ऑनलाइन सही कर सकते हैं। इसका तरीका जानिए। पढ़ें- PAN Card में नाम और जन्म तिथि कैसे बदलें, ये है आसान ऑनलाइन तरीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here