22.5 C
Dehradun
Saturday, April 5, 2025
Google search engine

जनपद पौड़ी गढ़वाल में मामूली कहासुनी में दोस्त ने ले ली दोस्त की जान ,आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे अपराध पर रोक नहीं लग पा रही है। आजकल लोग सभी रिश्ते नाते भूल गए हैं और एक दूसरे के खून के प्यासे हो चुके हैं।बता दे की पौड़ी जनपद के थैलीसैण थाना क्षेत्र के चोरखिंड़ा गांव से दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आ रही है। बीते हुए 26 जून को दोनों दोस्तों की किसी बात को लेकर मावली से कहासुनी हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया थैली सेंड पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दें किस सोमवार को शाम के वक्त इस घटना की जानकारी मृतक की माता विमला देवी पत्नी स्वर्गीय बचन सिंह ने तहरीर के साथ थाना पुलिस को दी। वहीं पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मनोहर सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी चोरखिंडा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि रामपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय बच्चन सिंह और मनोहर सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी चोर खेड़ा गांव के ही नजदीक टैक्सी स्टैंड के पास संयुक्त रूप से चाऊमीन की दुकान चलाते थे, विगत 26 जून को दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई यह बहस इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई में तब्दील हो गया और मनोहर सिंह ने रामपाल के सिर पर पत्थर देख मारा जिसके चलते हैं वह गंभीर रूप से घायल हो गया उस समय तो वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह झगड़े को खत्म करवा दिया और गंभीर रूप से घायल को अस्पताल उपचार के लिए प्रयास किया लेकिन इस बीच मनोहर सिंह ने दोबारा कर एक और बड़ा पत्थर उठाकर घायल के सिर पर दे मारा स्वजन रामपाल सिंह को उपचार के लिए ऋषिकेश एम ले गए जहां गत सोमवार 28 जून को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई उन्होंने बताया कि मृतक रामपाल की माता बिल्ला देवी की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर थैली सेट थाने में मनोहर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी मनोहर सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी को मंगलवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!