थाना सतपुली पौड़ी गढ़वाल में कमन्युटी बास्केट मुहिम का दिखने लगा असर

पौड़ी : पुलिस कप्तान पौड़ी पी0 रेणुका देवी की कमन्युटी बास्केट मुहिम का असर दिखने लगा है।जिसके तहत कोरोना काल में असहाय बुजुर्गों ओर गरीब लोगों की मदद के लिये कोई भी व्यक्ति थाने पर आकर कमन्युटी बास्केट में आवश्यक जरूरत के सामान को दे सकता है। इसी क्रम में आज कस्बा सतपुली के स्थानीय व्यापारियो द्वारा कमन्युटी बास्केट मुहिम का हिस्सा बनते हुए कुल 17 राशन किटे दी गयी है  जिसमे श्री राहुल मिश्रा स्वीट शॉप -05 किट,श्री राजीव वर्मा – 10 किट व  विशाल बंसल जनरल स्टोर -02 किट शामिल हैं ।

इस अवसर पर *थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल* द्वारा सभी व्यापारियों द्वारा मुहिम का हिस्सा बनने पर  धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया गया, की उक्त मुहिम में थाने पर एक रजिस्टर तैयार किया गया है जिसमे प्रत्येक व्यक्ति द्वारा दी जा रही सामग्री का विवरण अंकित किया जा रहा है। और अब कमन्युटी बास्केट मुहिम के तहत प्राप्त सामग्री को थाने के द्वारा  थाना क्षेत्र में रह रहे गरीब असहाय औऱ बुज़ुर्ग लोगो को वितरित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here