मसूरी में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत स्नातन धर्म इंटर कॉलेज मसूरी द्वारा हिंदी भाशा के प्रति जागरूकता के लिए विद्यालय के समस्त छात्राओं और शिक्षकों द्वारा प्रधानाचार्य के निर्देशन में जागरूकता रैली मसूरी सनातन धर्म इंटर कॉलेज से दर्पण होटल तक निकाली गई इस मौके छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कुछ लोगों के माध्यम से हिंदी के प्रति जागरूकता के लिए लोगों को जागरूक किया । हिंदी प्रेम से लबालब स्लोगन व कलात्मक पट्टिका लेकर उत्साह के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। प्रधानाचार्य डॉ अमृता श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्दी दुनिया में बोली जाने वाली भाषाओं में तीसरे नंबर पर है। दुनिया में 55 करोड़ लोग इस भाषा को समझते हैं, जबकि भारत में 45 करोड़ नागरिकों की बातचीत का जरिया हिन्दी भाषा है। आज़ादी के बाद अंग्रेजी के बढ़ते चलन और हिन्दी के महत्व को कम होते देख हिन्दी दिवस को हर साल मनाने का फैसला लिया गया। अमृता श्रीवास्तव ने कहा कि अंग्रेजी पश्चात शिक्षक की और बच्चों का रुझान हो रहा है हम उनकांे देश की संस्कृति और भाषा के प्रति रुझान कर जागरूकता रैली निकाली जा रही है जिससे कि लोगों को हिंदी भाषा के तहत जागरूक किया जा सके उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के शीर्ष पदों पर विराजमान आईएएस पीसीएस अध्किारी हिंदी को महत्व देते हुए हिंदी में काम करते हैं। मातृभाषा को आगे बढ़ाए जाने को लेकर जागरूकता रैली निकाली जा रही है उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस एक ही दिन ना बनाया जाए साल के हर दिन को हिंदी को महत्व दिया जाए जिससे कि हिंदी भाषा को बढ़ावा मिल सके।