22.8 C
Dehradun
Tuesday, September 17, 2024

वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में गैंगस्टर अधिनियम में 8 माह से फरार चल रहा वांछित अभियुक्त अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार

थाना वसंत विहार देहरादून
दिनांक 8 सितंबर 22
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में गैंगस्टर अधिनियम में 8 माह से फरार चल रहा वांछित अभियुक्त अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय* द्वारा जनपद में *वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी* हेतु दिए गए *दिशा निर्देशों* के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया* के निर्देशन एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार* द्वारा प्राप्त आदेश निर्देशों से सभी को अवगत कर *वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अवांछनीय तत्वों* के विरुद्ध कार्रवाई हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया !
उक्त क्रम में गठित टीम द्वारा *दिनांक 8 सितंबर 22* की प्रातः *मलिक चौक से शास्त्री नगर खाले की तरफ ढाल पर संदिग्ध व्यक्ति अमित थापा* को पूछताछ हेतु रोका संदिग्धगता प्रतीत होने पर तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा तो अपना नाम *अमित थापा पुत्र दिल बहादुर थापा निवासी शास्त्री नगर खाला वसंत विहार देहरादून बताया अभियुक्त के पास अवैध चाकू बरामद हुआ* हुआ जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध *धारा 25/4 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत* किया गया अभियुक्त अमित थापा थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 26/22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम* में *दिनांक 23 जनवरी 22 से वांछित* चल रहा था में भी गिरफ्तार कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा हैl

नाम पता अभियुक्त
अमित थापा पुत्र दिल बहादुर थापा निवासी शास्त्री नगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 21 वर्ष

बरामदगी

अवैध चाकू = 01

आपराधिक इतिहास
(1) मु. अ. स. 185 /22 धारा 4/ 25 आर्म्स एक्ट*
(2) मु. अ. स. 26/22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम*
(3) मु. अ. स. 102/21 धारा 379/ 411 /34 आईपीसी*
(4) मु. अ. स. 236 /21 धारा 380/ 411 आईपीसी*

पुलिस टीम

(1) अजय रावत थाना वसंत विहार देहरादून*
(2) का. अनुज
(3) का. जितेंद्र
(4) का. अनिल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!