हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित पतंजलि योगपीठ के शिक्षण संस्थान वैदिक कन्या गुरुकुल में रहकर पढ़ने और पढ़ा रही साध्वी ने पांचवीं मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी । सूचना मिलते ही एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जानकारी ली।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक साध्वी देवांग्या उम्र 24वर्ष पुत्री ईश्वरी लाल निवासी तहसील हलौरा, जिला मंदसौर मध्य प्रदेश साल 2018 से पतंजलि में रह रही थीं। देवांग्या योग की पढ़ाई करने के साथ-साथ वह पढ़ाने का काम भी कर रही थीं। रविवार सुबह 11 बजे देवांग्या वैदिक कन्या गुरुकुल के हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूद गई। हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने उनको खून से लथपथ पड़े देखा तो इसकी सूचना कर्मचारियों को दी। बताया जाता है कि कर्मचारी साध्वी को लेकर भूमानंद अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना प्राप्त होने पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय बहादराबाद पुलिस संग मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।जहां पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ । सुसाइड नोट में धार्मिक बातें लिखी हैं। जिससे आत्महत्या करने की वजह साफ नहीं हो पा रही है।
पुलिस को जांच के दौरान गुरुकुल से सात पन्नों का सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। जिसमें साध्वी ने खुदखुशी करने की वजह स्पष्ट नहीं लिखी है। परन्तु एक पन्ने पर बिना किसी के नाम लिखे किसी का जिक्र किया है, उसे उसने बहुत सुनाया था। अब वह शख्स कौन है।यह कहना मुश्किल है ,इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।