14.9 C
Dehradun
Tuesday, December 3, 2024

51 वीं कें.वि.सं.राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 में देहरादून संभाग की केंद्रीय विद्यालय भा. सै. अका. की टीमों का शानदार आगाज़

दिनांक 25/07/2022 को केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में 51 वीं के. वि. सं. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 के अंतर्गत फुटबॉल ( U- 14) बालिका वर्ग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. दिनांक 25 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक चलने वाली पाॅंच दिवसीय प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय संगठन के देहरादून, पटना, गुरुग्राम, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, जयपुर, तिनसुकिया एवं एर्नाकुलम कुल 9 संभागों की श्रेष्ठ टीम खेलकूद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में खेलेंगी ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सविता कपूर, विधायक, देहरादून कैंट एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री अंजना थापा, U – 20 राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की सदस्या ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

सर्वप्रथम स्काउट्स एवं गाइड्स के बच्चों ने हर्ष ध्वनि कर माननीया मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया ।

श्री माम चन्द जी प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून की अगवानी में माननीया सुश्री मीनाक्षी जैन, उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सविता कपूर, विधायक, देहरादून कैंट के साथ प्रतियोगिता स्थल पर ध्वजारोहण किया ।

तदुपरांत बैंड की ओजस्वी धुन पर एन. सी. सी. कैडेट्स, स्काउट्स एवं गाइड्स तथा नौ संभागों से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी । मार्च पास्ट के उपरांत सभी ने खेल शपथ लेकर नियमों के पालन का संकल्प लिया. माननीया मुख्य अतिथि ने खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की ।

तत्पश्चात सम्मानीया उपायुक्त महोदया ने मुख्य अतिथि का हरित स्वागत किया. डा़ सुकृति रैवानी, सहायक आयुक्त, के. वि. सं. देहरादून संभाग ने विशिष्ट अतिथि को शाॅल भेंट कर स्वागत किया ।श्रीमती माला तिवारी, सहायक आयुक्त, के. वि. सं., देहरादून संभाग ने के. वि.सं. मुख्यालय से पधारे श्री बीनू अशोकन, राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के तकनीकी पर्यवेक्षक तथा श्री कैलाश जोशी, मुख्य रैफ़री को पौधा भेंटकर हरित स्वागत किया ।

तदुपरांत प्राचार्य श्री माम चन्द, केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून ने पर्यवेक्षिका श्रीमती मिक्की खुल्बे, प्राचार्या, के. वि. आई. आई. पी. देहरादून का हरित स्वागत किया ।

आदरणीया उपायुक्त महोदया सुश्री मीनाक्षी जैन ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा सभी गणमान्य अतिथियों का अभिवादन तथा धन्यवाद किया. शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रोत्साहित किया ।

 

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत, योग आसनों एवं नृत्य के द्वारा मनमोहक आकर्षक प्रस्तुति से सभी को सम्मोहित कर दिया ।

 

मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती सविता कपूर ने खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ दीं ।

 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुश्री अंजना थापा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया ।

 

आदरणीया उपायुक्त महोदया ने स्मृति चिह्न भेंट कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का सम्मान किया ।

 

प्राचार्य जी ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों, खेल विशेषज्ञों, विभिन्न संभागों से आए अनुरक्षकों तथा प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा सभी को सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ दीं ।

 

खेल प्रतियोगिता की शुरुआत गुरुग्राम एवं पटना संभाग के बीच मैच से हुई ।माननीय मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, उपायुक्त महोदया तथा अन्य माननीय अतिथियों ने खेल स्थल पर दोनों समूहों को शुभकामनाएँ देकर मैच शुरु करने की अनुमति दी । दोनों समूहों के बीच संपन्न इस संघर्षपूर्ण मैच में गुरुग्राम संभाग ने 2- 1 से विजय प्राप्त की ।

दूसरा मैच जयपुर तथा दिल्ली संभाग के मध्य हुआ ।इस मैच को दिल्ली संभाग ने 1-0 से जीता ।

मध्याह्न से पूर्व तीसरा मैच बैंगलुरु तथा एर्नाकुलम के बीच हुआ. जिसे बैंगलुरु संभाग ने 3–0 से जीत लिया ।

मुबंई एवं तिनसुकिया संभाग के बीच हुए मैच में तिनसुकिया संभाग ने 3-0 के अंतर से जीत दर्ज की ।

आज के अंतिम मैच में जयपुर- देहरादून संभाग के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ. दोनों ही टीम गोल नहीं कर पाई ,अत: मैच ड्रा घोषित किया गया ।

 

अन्य मुकाबलों में केंद्रीय विद्यालय, अंबाला में आयोजित हो रही U-14 बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून संभाग के केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी की टीम ने दिल्ली संभाग से आक्रामक खेल दिखाते हुए 7- 1 से बड़ी जीत दर्ज की ।

 

वहीं केंद्रीय विद्यालय, ओ. एन. जी. सी. देहरादून में संपन्न U-17 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में भी देहरादून संभाग की केंद्रीय विद्यालय ,भारतीय सैन्य अकादमी की टीम ने जयपुर संभाग को 4-0 से हराकर सफलता का परचम लहराया । इस प्रकार आज का दिन देहरादून संभाग ने नाम रहा ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!