पौड़ी गढ़वाल -कोरोना महामारी के इस दौर में कुछ शर्तों के साथ सरकार द्वारा दुकानों को खोलने की छूट दे दियी गयी है।लेकिन इसके बावजूद भी जनता ककी तरफ से लापरवाही देखने को मिल रही है।जबकि शुक्रवार को भी शहर में बाजार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुले रहे। लिहाजा शहर कि कई दुकानों में कोरोना की गाइड लाइन के तहत सामाजिक दूरियों को बनाए रखने के दिशानिर्देश का पालन नहीं हो पाया।बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियाँ उड़ती नजर आई। ऐसे में यह चिंता का विषय बना हुआ है। लोग इसी प्रकार से लापरवाही करते रहे तो यह लापरवाही सभी जनसमाज के लिए भारी पड़ सकती है। हालांकि पुलिस व नगर पालिका प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते रहे परन्तु कई स्थानों पर सामाजिक दूरियों का अनुपालन नहीं हो शुक्रवार सुबह के वक्त शहर के श्रीनगर रोड़, धारा रोड़ में कई दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो पाया।वहीं श्रीनगर गढ़वाल रोड पर स्थित सीएसडी कैंटीन में भी सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जिया उड़ाई गयी । इस दौरान पुलिस व नगरपालिका प्रशासन लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील करती रही। ऐसे में लोग खुद ही इस महामारी को दावत दे रहे हैं और दूसरों की जिंदगियों को भी खतरे में डाल रहे हैं।