अमरोहा देहात क्षेत्र के गांव मानकजूड़ी में बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी चंद्रपाल सिंह का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी के अलावा पांच बच्चे हैं। दूसरे नंबर का बेटा काविंदर सिंह(32) और छोटा बेटा दीपक सिंह ई-रिक्शा चलाते हैं। काविंदर सिंह ने 9 अक्तूबर और दीपक ने 27 अक्तूबर को दो नए रिक्शा खरीदे थे। दोनों भाई अमरोहा-जोया रोड स्थित ओवरब्रिज से लकड़ा चौराहा और कांठ अड्डे पर सवारी छोड़ते थे। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे काविंदर सिंह ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था, लेकिन शाम को घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बुधवार की सुबह परिजनों ने देहात थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। इसके बाद पुलिस और परिजनों ने काविंदर सिंह की तलाश शुरू क ी तो करीब 11 बजे कांठ रोड बाईपास स्थित आम के बाग में बोरी में बंद काविंदर का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। हत्याभियुक्त उसका ई-रिक्शा और मोबाइल लूटकर ले गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि कांविदर के पिता चंद्रपाल की तहरीर पर हत्या कर शव छिपाने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ई-रिक्शा लूटा गया है, यह स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।