13.6 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

श्री झंडा जी आरोहण के दृष्टिगत जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत निम्न यातायात प्लान लागू रहेगा

श्री झंडा जी आरोहण के दृष्टिगत जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत निम्न यातायात प्लान लागू रहेगा –

 झंडा साहिब के चारों ओर जीरो जोन रहेगा

 भंडारी चौक से कोई भी वाहन झंडा साहिब की ओर नहीं जायेगा-

——पार्किंग व्यवस्था ——

झंडा साहिब में आने वाले आगन्तुक निर्धारित पार्किग स्थल में अपने वाहनों को पार्क करेंगे –

1. भंडारी बाग
2. हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज
3. लक्ष्मण विद्यालय भंडारी बाग

बैरियर व्यवस्था
1.सहारनपुर चौक
2.गऊघाट तिराहा
3. दर्शनी गेट
4. मोची वाली गली
5. भंडारी चौक
नोट —
1. झंडा साहिब में भीड़ होने की स्तिथि में आईएसबीटी से आने वाले विक्रम वाहनों को भंडारी बाग से वापस किया जाएगा ।

देहरादून की संभ्रान्त जनता ( वाहन स्वामी / चालक / पैदल यात्रियों ) से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत सहारनपुर रोड रूट का प्रयोग न करते हुए अन्य रूट / वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें । साथ ही यह भी अपेक्षा की जाती है कि निजी वाहनों के प्रयोग से बचते हुए व्यवसायिक वाहनों का प्रयोग करें । यथासम्भव चौपहिया वाहनों के प्रयोग से बचते हुए दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें, साथ ही अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें ।
आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित वाहनों को रोका / डायवर्ट नहीं किया जायेगा ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!