उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) द्वारा आयोजित 02 दिवसीय दीपावली मेले का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि श्रीमती गुरमीत कौर, उत्तराखण्ड राज्य की प्रथम महिला नागरिक द्वारा किया गया। मेले के शुभारम्भ के पश्चात उनके द्वारा मेले का भ्रमण किया गया। मेले में समस्त जनपदों व वाहिनियों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाये गये हैं, जिनमें पुलिस परिवार द्वारा तैयार किये गये उत्पाद के अतिरिक्त स्थानीय उत्पाद भी मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं।
इस उपलक्ष्य में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती गुरमीत कौर ने उपवा द्वारा पुलिस परिवार के कल्याण हेतु किये जा रहे कार्यों, मेले में पुलिस परिवारों द्वारा तैयार किये गए क्राफ्ट (हस्तशिल्प) एवं पुलिस परिवारों द्वारा बनाये गये उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों एवं पकवानों की सरहाना की।
DGP IPS,Ashok Kumar ने भी परिवार सहित मेले का भ्रमण किया और विभन्न स्टालों से खरीदारी की गयी।