14.9 C
Dehradun
Tuesday, December 3, 2024

स्वतंत्रता दिवस: सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया।साथ ही इस दौरान सीएम धामी ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।
देहरादून पुलिस लाइन में होगा मुख्य कार्यक्रम
बता दे की 75वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन रेसकोर्स पुलिस लाइन में होगा।इस  कार्यक्रम में सीएम धामी  तिरंगा फहराएंगे।  राजधानी देहरादून के परेड मैदान के अब तक तैयार न होने के चलते लगातार दूसरे वर्ष रेसकोर्स में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा।

शनिवार को जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने अधिकारियों के साथ पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।डी एम ने आयोजन के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पुरस्कार वितरण, सीटिंग और साउंड व्यवस्था का परीक्षण किया था । जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पहले से रिहर्सल कर ली जाए। उन्होंने अधिकारियों की अलग-अलग ड्यूटी लगाने और जिम्मेदारी सौंपने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान एडीएम गिरीश गुणवंत, वीर सिंह बुदियाल, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल, प्रेमलालाल, अवधेश मिश्रा, राजेश ममगाई, जसवंत सिंह कंडारी, दीपशिखा रावत समेत अन्य समस्त अधिकारी मौजूद रहे।
राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर विधानसभा भवन भराड़ीसैंण गैरसैंण में भी ध्वजारोहण करेंगे।वहीं इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी प्रतिभाग करेंगे।

वहीं जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी 11 बजे हेलीकॉप्टर के द्वारा राजधानी देहरादून से प्रस्थान करेंगे और 11.40 पर भराड़ीसैंण हेलीपैड पहुंचेंगे। 11.50 पर विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण करेंगे। तथा ततपश्चात वहां पर पौधरोपण कार्य भी किया जाएगा। सीएम दोपहर में 12.50 पर भराड़ीसैंण हेलीपैड आकर देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!