भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न से सम्मानित स्व. इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर मसूरी में महिला कांग्रेस के सम्मानित पदाधिकारीयों के साथ मिलकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की

सशक्त भारत की निर्माता, भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री, भारत रत्न से सम्मानित स्व. इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर रविवार को उन्हें मसूरी में मसूरी महिला कांग्रेस के सम्मानित पदाधिकारीयों के साथ मिलकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर कोरोना काल के दौरान मानवीय सेवा में कार्यरत मसूरी के कोरोना वारियर्स मातृ शक्ति को शॉल भेंट करके उनका आभार भी जताया गया।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव, उत्तराखंड यूथ कांग्रेस व वर्तमान पार्षद श्री सुमेन्द्र सिंह बोहरा जी ने कहा की
शक्ति एवं स्वाभिमान की पर्याय, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, दूरदर्शिता एवं कुशल नेतृत्व से उन्होंने भारत को एक सशक्त, सुदृढ़ व उन्नत राष्ट्र बनाने मे अहम योगदान दिया था।

सशक्त भारत की निर्माता व ‘आयरन लेडी’ नाम से मशहूर भारत रत्न स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी जी के आदर्श एवं उच्च विचार सदैव हम सभी का मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य विभूतियों में महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती जसबीर कौर जी,
मसूरी NSUI शहर अध्यक्ष श्री जगपाल गुसाईं,नगर अध्यक्ष मसूरी श्री गौरव अग्रवाल जी,अध्यक्ष यूथ कांग्रेस मसूरी विधानसभा श्री वसीम खान, श्रीमती सोनिया पासी, श्री संतोष बोधियाल, श्रीमती रुबीना अंजुम आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here