पिकअप वाहन की चपेट में आकर मासूम की मौत

नैनीताल। शनिवार को पिकअप वाहन की चपेट में आक एक नौ साल के मासूम की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली से कुछ दूरी पर एसडीएम कोर्ट के पास 9 साल का लड़का एक पिकअप वाहन की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि वनभूलपुरा ढोलक बस्ती निवासी 9 वर्षीय सिमरत पुत्र मोहताब कोतवाली क्षेत्र के पास अपने परिजनों के साथ आया हुआ था। इसी दौरान कोऑपरेटिव बैंक के पास एक पिकअप वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में मासूम को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस पिकअप को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हालांकि पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here