धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए निर्देश दिए गए हैं आपको बता दें कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी थानों चौकियों को धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर पर संबंध में निर्देशित किया गया था प्रतिबंध के संबंध में निर्देशित किया गया ।तो उसी क्रम में दिनांक 28 मई को थाना काशीपुर के अंतर्गत उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में धार्मिक स्थलों से ध्वनि यंत्रों को
हटाने के तहत आवश्यक कार्यवाही करते हुए नया तहसीलदार ने हमराह चौकी प्रभारी बांसफौड़ान पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुल 11 धार्मिक स्थलों मंदिर तथा मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाए गए जिससे सभी धर्मो के लोगों ने प्रशंसा की और भविष्य में भी अभियान को जारी रखने की हिदायत दी गई ।वही जामा मस्जिद मोहल्ला बांस फौड़ाना ‘शिव मंदिर मौ०थाना साबिक,चांद मस्जिद मोहल्ला पंजाबी सराय,बिलाल मस्जिद मोहल्ला अल्लीखां,मोती मस्जिद मोहल्ला अल्लीखां इन सभी धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर हटाए गए।