रूद्रपुर। बदमाशों ने एक स्कूटी सवार को रोककर चाकू की नोक पर उससे आईफोन समेत नगदी लूट ली। उसके बाद वे बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर ली है। ग्राम महाराजपुर किच्छा निवासी अनुराग चैरसिया पुत्र दिनेश चैरसिया ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में बताया कि वह विगत सांय साढ़े सात बजे स्कूटी से गंगापुर रोड से घर की ओर जा रहा था। इसी बीच स्पलैंडर प्लस बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसकी गर्दन पर चाकू रख कर आईफोन 11 व जेब में रखे 12 हजार 800 रूपये लूट लिए। घटना के बाद बदमाश फरार हो गये। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।









