मुश्किल वक़्त में एक दूसरे की सहायता करना हमारे देश की संस्कृति है- दिनेश रावत

बीजेपी नेता दिनेश रावत : फाइल फोटो

आज दिनांक 12 अगस्त, 2021 को पूर्व निदेशक रेशम फेडरेशन व पूर्व प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ व वरिष्ठ भाजपा नेता  दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा वार्ड 39 इंदिरा नगर कॉलोनी में फ्रंटलाईन वारियर्स आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री को कोरोना काल में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो के लिए उनको प्रोत्साहित कर सम्मान स्वरूप खाद्य सामग्री, आयुष किट एवं सैनिटाइजर व मास्क भेंट करे।

इस अवसर पर  दिनेश रावत कहा, ‘हमारी देश की संस्कृति के अनुरूप ही हम सभी लोगो ने कोरोना काल में एक दूसरे के साथ हर मुश्किल का सामना किया व आगे भी एक दूसरे के साथ खड़े रहेंगे। भाजपा का हर कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर पूरे कोरोना काल में सबकी मदद के लिए आगे आया है व हर संभव मदद करी व आगे भी करता रहेंगा। इस कोरोना काल में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने फ्रंटलाईन वारियर के रूप में काम किया व हर परिस्थिति में घर-घर जा कर अपना कार्य किया जिसके लिए हम सभी उन्हें धन्यवाद कहते हैं व आभार प्रकट करते है।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता  हिम्मत भंडारी,  नरेन्द्र रावत, बिक्रम असवाल, श्रीमती सुधा, श्रीमती राखी, श्रीमती शोभा रावत, श्रीमती सुमन धीमान, श्रीमती समिता, श्रीमती सुषमा व अन्य कार्यकत्री बहनें उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here