जय श्री केदारनाथ श्री बर्फानी हर हर महादेव सेवादल रजिस्टर्ड द्वारा आठवां विशाल भंडारा

जय श्री केदारनाथ श्री बर्फानी हर हर महादेव सेवादल रजिस्टर्ड द्वारा आठवां विशाल भंडारा श्री केदारनाथ धाम में लगाया जा रहा है 6 मई से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक जिसमें खाने का वा रहने का प्रबंध भी है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं प्रेम नगर देहरादून से यह विशाल भंडारा 29.4.22 को प्रातः 11:00 प्रेम नगर चौक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के बाहर से केदारनाथ के लिए प्रस्थान हुआ जिसमे माधव पंडित जी द्वारा पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, महापौर माननीय श्री सुनील उनियाल गामा जी, कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर जी, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल मुख्य संरक्षक श्री पृथ्वी राज चौहान, महानगर अध्यक्ष पंकज मैसोन, प्रेमनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री पुनीत सहगल उपाध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र जसोरिया, सचिव श्री जतिन तलवार जी तिलकराज बंसल जी वाह उनकी पूरी टीम लालचंद खेत्रपाल जी रणदीप वालिया जी अशोक वर्मा जी द्वारा राशन के 4 ट्रक को हरी झंडी दिखाकर केदारनाथ के लिए रवाना किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा कहा गया की इस तरह के कार्य होते रहने चाहिए इससे केदारनाथ दर्शन करने आए हुए श्रद्धालुओं को गर्मी में जल पान मिल जाता है और उनकी यात्रा सुगम हो जाती हैं इन कार्यों से कई लोग प्रेरणा भी लेते हैं।

 

 

 

मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने हर हर महादेव सेवादल रजिस्टर्ड की इन कार्यों की सराहना की और इस तरह के कार्यों से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज में ऐसे महान कार्य करते रहने चाहिए।
मुख्य संरक्षक श्री पृथ्वी राज चौहान जी द्वारा हर हर महादेव सेवादल को इस तरह के कार्य करने के लिए बधाई दी और आगे भी इस तर्क के सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल प्रेम नगर इकाई को हर हर महादेव सेवादल का सहयोग करने पर बधाई दी और कहा आगे भी इसी तरह समाज में सबकी सेवा मिलकर करने का पूरा प्रयास करो।

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here