सड़क निर्माण के चलते गहरी खाई में जा गिरा जेसीबी,दर्दनाक हादसे में ऑपरेटर की मौत

उत्तराखण्ड : पिथौरागढ़ जनपद से एक हादसे की खबर सामने आयी है जहाँ मदकोट-जोशा मोटर मार्ग निर्माण के दौरान एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा ।वहीं इस भीषण हादसे में चालक की तो मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी चालक को खाई से बाहर निकाला, लेकिन इतनी देर में जेसीबी चालक मौत हो गयी ।आप को बता दें,की शनिवार को मदकोट से जोशा जा रही एक जेसीबी मदकोट-चौना सड़क पर कनलगा के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया । इस भीषण दर्दनाक हादसे में ऑपरेटर उमदाना बंगापानी निवासी चंद्र सिंह पॉलीवाल उम्र 31वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके कारण मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया ।तो वहीं, आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। तत्पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई जा कर कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाला। मदकोट के चौकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी बैक करते वक्त ऑपरेटर ने जेसीबी से नियंत्रण खो दिया जिस कारण जेसीबी करीबन 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा । तो वहीं शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही बताया कि इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पिता हुकुम सिंह व मां धनुली देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।जिनका चिराग ही उनके सामने बुझ गया हो उनके में मातम पसर गया। तो वहीं पत्नी मंजू देवी बेसुध पड़ी हुई है। बताया जा रहा है की मृतक घर में एकमात्र कमाने वाला था। अब घर वालों का वो सहारा भी छीन गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here