13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

JIO 5G- Jio ने 134 शहरों में शुरू की 5G सर्विस,क्या अभी तक नहीं मिला नेटवर्क? जानिए कारण

RELIAENCE JIO  ने अपनी 5G सर्विस पेश करदी है और अब तक 16 शहरों में लोग इस सर्विस का भरपूर लुफ्त उठा रहे है | आपको बता दें की एलिजिबल यूजर इसका फयदा JIO के वेलकम ऑफर से उठा सकते है | आपको बता दें की कस्टमर्स को JIO अनलिमिटेड 5G इंटरनेट देगा जिसके लिए लोगों को कोई ज्यादा शुल्क नहीं देना होगा | 

इस नए लांच के साथ RELIAENCE JIO की 5G सर्विस को 134 शहरों में शुरू किया है | आपको बतादें की वेलकम ऑफर के लिए आपको साइन अप करना होगा| इसके लिए आपको MYJIO ऐप को अपने गूगल के प्लेस्टोर से या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा | जिसके बाद आपको JIO नंबर से ऐप में लॉगिन करना होगा | 

ऐप में आपको JIO TRUE 5G वेलकम ऑफर का बैनर दिखेगा | इसमें आपको इसको यूज़ करने का तरीका भी बताया गया है | 

आपको केवल इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना है जिसके बाद आप ऑफर के लिए साइन उप कर सकेंगे | सक्सेस्फुली साइन अप करने के बाद आपको एलिजिबिलिटी के लिए टेक्स्ट एलर्ट के जरिये कन्फर्मेशन आजाएगा | हलाकि,आपको इसके अलेर्ट मिलने के लिए एक हफ्ते तक का समय लग सकता है | 

इसके साथ ही आपके फ़ोन में अनलिमिटेड कालिंग का 239 रु या उससे ज्यादा का प्लान होना अनिवार्य है | 

आपको बता दें कि इससे पहले JIO ने अब तक अपनी 5G SERVICE कानपुर, मेरठ,आगरा,प्रयागराज जैसे शहरों में पेश की है| 

jio 5g plans – आपको बतादें कि JIO जल्द ही मार्किट में अपने 5G अपग्रेड प्लान्स भी शुरू करने जा रहा है जिसकी कीमत 61 रूपए राखी गयी है | 

जिसके साथ यूजर को 6GB 4G डाटा दिया जाता है | साथ ही अनलिमिटेड 5G डाटा एक्सेस भी दिया जाता है अगर आपका प्लान 239 से काम वाला है तो | अगर आपका प्लान 239 रु से ज्यादा का है तो आपको इस अपग्रेड पैक की जरुरत नहीं है | 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!