पिछले महीने गुलमर्ग में आयोजित हुआ स्नो सू गेम्स में जोशीमठ उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने इतिहास रचा। आपको बता दें कि जिसमें जोशीमठ पैंखंडा के आयुष डिमरी ने दो गोल्ड मैडल ले कर पैंखंडा के नाम के साथ साथ अपने स्कूल का भी नाम रोशन कर लिया है। बता दें कि उनके इस कारनामे के बाद जहां जोशीमठ की जनता ने उनका सम्मान किया वही स्कूल प्रबंधन ने भी भव्य तरीके से आयुष डिमरी का सम्मान किया।
आयुष डिमरी का कहना है ,कि मेहनत और जज्बा हो तो मंजिल खुद ही मिल जाती है। उन्होंने इसका श्रेय अपना माता पिता व अपने शिक्षकों को दिया है, और कहा कि और भी छात्र इसी तरह मेहनत कर अपने देश के साथ साथ प्रदेश का भी मान आगे बढ़ा सकते हैं।
वही स्कूल के प्रबंधक प्रधानांचार्य मुरली सिंह राणा का कहना है, कि आयुष डिमरी बड़ा ही मेहनती छात्र है। उसने दो गोल्ड लाकर पूरे जोशीमठ के साथ साथ स्कूल का भी मान बढ़ाया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों आयुष डिमरी को पूरे स्कूल के छात्र छात्राओं ने आयुष डिमरी का फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस वक्त पूरे जोशीमठ सीमांत में खुशी की लहर देखी जा रही है। स्थानीय लोग आयुष डिमरी को बधाई देते हुए नहीं थक रहे हैं, आजकल सब जगह आयुष डिमरी की ही चर्चा दिखाई और सुनाई दे रही है, वहीं स्थानीय लोगों ने स्कूल को भी धन्यवाद दिया है।