कालसी : पत्थर की चपेट में आने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 3 घायल

देहरादून:- कोटी रोड थाना कालसी में पर एक वाहन पर पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिरने से उसकी चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है वाहन में कुल 6 व्यक्ति सवार थे।जिसमें 03 व्यक्ति मृत तथा 03 व्यक्ति घायल हो गए हैं।

वाहन गांव कोटा डीमऊ से टमाटर तथा सवारियाँ लेकर सब्जी मंडी विकासनगर की ओर जा रहा था। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए,मौके पर स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया। घायलों को रेस्क्यू कर चिकित्सा हेतु विकासनगर भेजा गय। मृतकों के शवों का पंचायत नामा की कारवाई कर पीएम हेतु मोर्चरी विकासनगर भिजवाया जा रहा है।

 

 

मृतको के नाम

(1) कल सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी कोठा तारली तहसील कालसी उम्र 60 वर्ष (2) राधा देवी पत्नी मुकेश निवासी कोटा डिमोऊ थाना कालसी 35 वर्ष.
(3) किशन सिंह पुत्र हरिया निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी 50 वर्ष

घायल के नाम

(1)चालक गजेंद्र सिंह पुत्र कृपाराम निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी 45 वर्ष,
(2) मुकेश पुत्र माधवराम निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी उम्र 45 वर्ष
(3) संतराम चौहान पुत्र सुनो सिंह निवासी कोटा डीमऊ थाना कालसी 60 ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here