हैदराबाद को एनकेएफआई नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए कराटे टीम रवाना

रुद्रपुर। 11 से 12 अगस्त 2023 को श्री विजय कोटला भास्कर रेड्डी स्टेडियम, युसुफगुदा, हैदराबाद में आयोजित होने जा रही एनकेएफआई फोर्थ नेशनल कराटे चैम्पियनशिप 2023 में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड राज्य की कराटे टीम रवाना हो गई।
टीम को रेलवे स्टेशन रुद्रपुर से अमेच्योर कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शंकर सिंह बसेर ने ऑनलाइन वीडियो कॉल कर शुभकामनाएं देकर रवाना किया। अध्यक्ष शंकर सिंह बसेरा ने कहा कि जनपद के खिलाड़ी अपने शानदार खेल से जिले, राज्य एवं राष्ट्रीय का नाम गौरवान्वित कर रहे है। अमेच्योर कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव व मुख्य प्रशिक्षक सिहान किशोर सिंह के नेतृत्व में जा रही टीम सर्वाधिक पदक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करेंगे। महासचिव किशोर सिंह ने बताया कि एकेएफआई नेशनल कराटे फेडरेशन के तत्वावाधान में 11 से 12 अगस्त 2023 तक श्री विजय कोटला भास्कर रेड्डी स्टेडियम, युसुफगुदा, हैदराबाद में चतुर्थ एनकेएफआई नेशनल कराटे प्रतियोगिता अयोजित की जा रही है। भारत देश के 22 राज्यों के लगभग 1500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में जिले से 19 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों के स्पर्धाओं में अपना जौहर दिखाएंगे। जिसमें 9 बालिकाएं एवं 10 बालक शामिल हैं। सेंसेई ऋषि पाल भारती एवं टीम मैनेजर प्रभात डांगी होंगे। इस दौरान सहायक खेल निदेशक उत्तराखंड सुरेश चंद्र पांडे, विजेंद्र चैधरी आदि ने बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here