उत्तराखण्ड : प्रदेश में इन दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ है ।बता दें कि गुलदार के दहशत से पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में लोग परेशान हैं। आए दिन पहाड़ों में गुलदार के आतंक की खबरें सामने आ रही है। तो वहीं गुलदार के हमले की खबर लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज से आ रही है। जहां गुलदार ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर दिया और हमले में बुजुर्ग गंभीर घायल हो गया ।
वहीं जानकारी मुताबिक बुज़ुर्ग व्यक्ति दुगड्डा से पैदल अपने घर अल्दवा जा रहा था। इस दौरान रास्ते में गुलदार ने वृद्ध व्यक्ति पर अचानक से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घायल वृद्ध व्यक्ति को नजदीकी राजकीय प्राथमिक चिकित्सा दुगड्डा लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। बताते चलें कि लैंसडाउन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज में गुलदार की हमले की यह 5वीं घटना है। वहीं इस संबंध में लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज के रेंज अधिकारी ने बताया क्षेत्र के लोगों को पहले से ही विभाग द्वारा सूचित किया गया है कि समूह में रह कर चलें और देर रात को क्षेत्र में आवागमन ना करें। इन दिनों चारों तरफ झाड़ियां बढ़ जाने के कारण भी गुलदार आबादी वाले इलाकों में प्रवेश कर रहा है जिसका यह कारण है कि वह जनमानस पर हमला कर रहा है सतर्क रहें सुरक्षित रहें और अकेले घरों से ना निकले ।