कोटद्वार : कोटद्वार पुलिस ने 100 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी के आदेशानुसार जिले में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालो इस प्रकार के अपराधों की रोकथाम करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग दो आरोयों को नजीबाबाद रोड़ के पास से 100 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी माजिद पुत्र स्व0 अब्दुल वाहिद और सुभाष चन्द्र पुत्र सोहन लाल को कोटद्वार पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

जिस सम्बन्ध में आरोपियों के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालो के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। जनपद पुलिस द्वारा अगस्त महीने से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत कुल 16 व्यक्तियों के खिलाफ 16 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं।

पंजीकृत अभियोगः-

-मु0अ0सं0- 202/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम माजिद

-मु0अ0सं0- 203/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम सुभाष चन्द्र

अभियुक्तों का नाम पताः-

– माजिद पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी चर्च रोड़ जौनपुर कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

– सुभाष चन्द्र पुत्र सोहन लाल निवासी उदयरामपुर कलालघाटी कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here