14.9 C
Dehradun
Tuesday, December 3, 2024

कोटद्वार : बाब सिद्धबली धाम के दर्शन करने पहुंचे 3 नाबालिक किशोरों का मिला शव, परिजनों में कोहराम

जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर 5 वें मील के समीप तीन लापता किशोरों के शव मिलने से हड़कंप मचा गया । वहीं इस घटना को देखकर सड़क दुघर्टना होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। फ़िलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों किशोरों के शवों को कब्जे में ले लिया है और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

वहीं जानकारी के मुताबिक कोटद्वार गोविंद नगर निवासी तीन किशोर 9 सितंबर की सुबह घर से दो पहिया वाहन से निकले थे। कुंभीचौड़ क्षेत्र में इन तीनों को स्कूटी पर जाते देखा गया था। लेकिन, शाम तक किशोर घर वापस नहीं लौटे। जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद तीनों नाबालिकों की खोजबीन शुरू कर दी गयी। वहीं पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली और तीनों किशोरों की तलाश की। लेकिन परिजनों और पुलिस को किशोरों को ढूंढने में असफलता हाथ लगी। जिसके बाद आज सुबह दोपहिया वाहन सड़क के नीचे पड़ा मिला। घटना के बाद परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की आंशका जताई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया में यह घटना सड़क दुघर्टना लग रही है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही तीनों नाबालिगों की मौत की सही वजह सामने आ सकती है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!