कोटद्वार के प्राइड मॉल के सिनेमा हॉल में गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन का पहला शो हाऊसफुल , गीता उनियाल के रोल को लोगों ने खूब किया पसंद

कोटद्वार। के प्राइड मॉल के सिनेमा हॉल में आज गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन का पहला शो हाऊसफुल रहा। फिल्म के प्रति लोगों में खास कर स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।

 

 

प्रथम शो में प्रदर्शित होने वाली फिल्म में आज सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। फिल्म के टिकट पहले से ही बुक होने के कारण कई लोगों को निराश वापस जाना पड़ा श्री अशोक चौहान द्वारा निर्देशित तथा माहेश्वरी फिल्म प्रोडक्शन एंव डी. एस. पंवार कृत गढ़वाली फीचर फिल्म ‘खैरी का दिन’ गढ़वाल की पृष्ठभूमि को प्रदर्शित करती है फिल्म में मुख्यभूमिका में है राजेश मालगुडी, गीता उनियाल, रमेश रावत, पुरषोत्तम जेठूरी, रणवीर चौहान, पूजा काला, सुभांगी देवली, गोकुल पवार

, रवि ममगाईं, धर्मेन्द्र चोहान, राजेश नौगाई, नवल सेमवाल, बाल कलाकार : आयुष व प्रज्ज्वल ममगाईं फिल्म की पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं खासकर से अशोक चौहान आशु भाई जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए सभी जनता से अनुरोध करुगा आप फिल्म देखने जरूर जाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here