23.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

Kv ima deharadun : 10वीं ,12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम हुए घोषित इन बच्चों ने किया स्कूल का नाम रोशन बढ़ाया शिक्षकों का मान

 

दिनांक 22-07- 202 को सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों में केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया। विद्यालय में तीनों संकायों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मानविकी संकाय की कुमारी सुमन ने 98.6% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही यह भी बड़े गौरव का विषय है कि कुमारी सुमन केंद्रीय विद्यालय संगठन के देहरादून संभाग के 43 केंद्रीय विद्यालयों में अव्वल रही।

 

विद्यालय में कक्षा बारहवीं के 167 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिस जिनमें से 14 विद्यार्थियों के अंक 90% एवं उससे अधिक रहे ।

मानविकी संकाय में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में – कुमारी सुमन 98.6 %, जूली कुमारी 93.8%, हिमानी 87.8 % रहीं।

विज्ञान संकाय में गोपाल चमोली 96%, स्नेह रावत 95.4%, शैलजा सिंह 94% अंकों के साथ क्रमशः प्रथम तीन स्थानों पर रहे।

तथा वाणिज्य संकाय में कुमारी मानसी 93.4%, नीरज सिंह 90.2%, प्राची भंडारी 89.6% का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।

कक्षा दसवीं बोर्ड में विद्यालय के कुल 186 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा, जिनमें से 23 विद्यार्थियों के अंक 90% और उससे अधिक रहे। कक्षा दसवीं में जयंत बुडानिया 95.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे, भूमिका गुप्ता ने 94.6% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा पायल 94.2%अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही।

विद्यार्थियों की विशिष्ट उपलब्धि से प्राचार्य श्री माम चन्द जी और सभी शिक्षकगण प्रफुल्लित एवं गौरवान्वित हुए। इस अवसर पर प्राचार्य जी ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई तथा उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की तथा मिष्ठान वितरण किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!