देर रात हुई सड़क दुर्घटना, SDRF ने किया रेस्क्यू

देर रात तहसील टिहरी के थाना चम्बा क्षेत्र अंतर्गत चंबा- आराकोट- गुनोगी ग्रामीण मोटर मार्ग पर गुनोगी के समीप एक 407 ट्रक खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचने SDRF को प्राप्त हुई।

उक्त सूचना पर SDRF टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जहाँ ट्रक 407 गहरी खाई में गिर हुआ था। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में रात्रि के घनघोर अंधेरे में ही खाई में उतरकर घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से रेस्क्यू कर 108 से अस्पताल पहुंचाया गया व कड़ी मशक्कत से दूसरे व्यक्ति के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

1.. मंगलदास पुत्र श्री रतन दास उम्र 45 ग्राम- बिरगिणी (टिग0)

मृतक-

2.भगवान दास पुत्र श्री रतन दास उम्र-36 ग्राम – ठिलारी (टिग0)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here