9.2 C
Dehradun
Tuesday, December 24, 2024

वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, तीन साथी फरार, 7 मोटरसाइकलंे बरामद

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना को चोरी की सात मोटरसाइकलों सहित गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके गैंग के तीन साथी फरार होने में कामयाब रह,े जिनकी तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवनन्दन शर्मा पुत्र आर के शर्मा निवासी ग्राम हरजौली जटृ थाना मंगलौर हरिद्वार द्वारा थाना भगवानपुर में तहरीर देकर बताया गया कि मेरा पुत्र मेरी मोटरसाइकिल लेकर क्वांटम कालेज भगवानपुर मे अध्यन हेतु गया था। इस बीच किसी अज्ञात चोर द्वारा उक्त मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। बाइक चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों व एक सूचना के बाद देर रात क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान खेलपुर रोड स्थित खाद फैक्ट्री के पास दो बाइक सवार चार लडको को रूकने को कहा गया तो इनमे से 3 लोग रात्रि का फायदा उठाकर बाइक छोडकर खेतो मे भाग गये। जबकि एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा मौके पर ही धर दबोचा गया। जिसने पूछताछ में अपना नाम आशु पुत्र द्वारपाल निवासी चन्देड़ा कोली थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शिव सिटी कॉलोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया गया। जब पुलिस ने उससे बाइक के कागजात तलब किये तो वह दिखाने से नाकाम रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर व साथियो के भागने का कारण पूछने पर उसने बताया कि यह बाइक हमारे द्वारा इसी माह के प्रारम्भ में क्वांटम कालेज भगवानपुर के पास से अपने फरार होने वाले साथियो के साथ मिलकर चोरी की गयी थी। बताया कि यह दोनो बाइक चोरी की है और मै अपने अन्य फरार हुये साथियो के साथ मिलकर अलगकृ अलग स्थानो से मोटर साईकिले चोरी करने का कामं करता हूं हमने इसके लिये आरडीएक्स नाम से एक गैग बना रखा है चोरी की गई मोटरसाइकिल को हम किसी सुनसान स्थान पर छुपाकर रख देते है व सौदा होने पर हम राह चलते लोगो को औनेकृपौने दामो मे मोटर साईकिल बेचकर पैसे आपस मे बांट लेते है। बताया कि हमने लक्सर , रूडकी, बहादराबाद व सहारनपुर देवबन्द से मोटरसाइकिल चोरी कर रखी है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की अन्य पांच बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार गैंग सरगना के फरार साथियों के नाम गौरव पुत्र शेर सिंह निवासी करोन्दी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार हाल निवासी सिसोना थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, आकाश पुत्र नामालूम निवासी जड़ोदा पान्डा सहारनपुर व राहुल उर्फ लंगड़ा पुत्र विजय पेन्टर निवासी छुटमलपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर बताये जा रहे है जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!