हर वर्ष की भांति इस बार भी गोरखाली महिला हरितालिका तीज कमेटी 28 अगस्त को ” गोरखाली महिला हरितालिका उत्सव मेला ” करेगी आयोजित

देहरादून :गोरखाली महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी की अध्यक्षा सुनीता छेत्री ने आज प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि हरितालिका तीज संपूर्ण विश्व में रहने वाले समाज में मनाया जाने वाला एक पवित्र धार्मिक पर्व है अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली एवं पति का सौभाग्य कल्याण के साथ-साथ परिवार में सुख शांति हेतु हिंदू नारियों द्वारा मांगलिक अनुष्ठान के रूप में मनाए जाने वाला पवित्र पर्व है साथ ही उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी गोरखाली महिला हरितालिका तीज कमेटी 28 अगस्त 2022 रविवार को महेंद्र ग्राउंड गढ़ी कैंट में गोरखाली महिला हरितालिका उत्सव मेला आयोजित करने जा रही है इस उत्सव को सफल बनाने में हमारे समाज की विभिन्न संस्थाएं भी हमारा सहयोग करती है।


न केवल गोरखा समाज अपितु अन्य समाज के लोग भी इस आयोजन में उत्साह पूर्वक सहयोग एवं शिरकत करते हैं प्रतिवर्ष इस उत्सव मेले की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है उत्तराखंड के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से एवं नेपाली देशों के लोग भी इस आयोजन में शिरकत करते हैं वहीं उन्होंने बताया कि चटक लाल रंग के परिधानों गहनों से सजी महिलाओं एवं उनके परिवार के सदस्यों से पूरा महेंद्र ग्राउंड लाल रंग की लाली से भर उठेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here