एल एन एस क्लब लाइट ने पत्रकारों सहित दो पुलिस ऑफिसरों को किया सम्मानित

फोटो: उत्तराखंड खबर

आज दिनांक 15 जुलाई को एल एन एस क्लब दून लाइट द्वारा पत्रकारों को सम्मानित किया गया । साथ ही दो पुलिस ऑफिसरों को भी सम्मानित किया गया को भी सम्मानित किया गया।उन्हें पुष्प गुच्छ , सर्टिफिकेट तथा अन्य पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया की क्लब द्वारा सदैव सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।वही एमएनएस कलब दून लाइट की अध्यक्षा नूतन वर्मा, सचिव एल एन एस पल्लवी गुप्ता, कोषाध्यक्ष एल एन एस राखी बिष्ट, पीडीसीपी एल एनएस मीनाक्षी मलिक ,पीडीसीपी एल एन एस अमो शर्मा, एल एन एस अनुलम्बा एवं एलएनएस रेखा ओबरॉय इस आयोजन में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here