मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट और जिला विधिक सेवा आयोग के संयुक्त प्रयास से ऋषिकेश में समाज के असहाय और निर्बल वर्ग के परिवारों की कोरोना काल में लगातार मदद की जा रही है।ट्रस्ट की ओर से इस वर्ग के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा एवम राशन वितरण और दिव्यांग नागरिकों को ऋषिकेश में तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।ट्रस्ट के सदस्यों को पता चला कि ऋषिकेश में श्री रामपाल के 2 दिव्यांग बच्चे हैं,उनको ट्रस्ट की ओर से ट्राईसाईकिल प्रदान की जा रही है,तथा इन बच्चों को चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
इसी तरह कृष्णा नगर निवासी राजकुमार हृदय रोग से पीड़ित है कोरोना काल में रोजगार न मिलने से इनको दवाई खरीदना मुश्किल हो रहा था,इनको भी ट्रस्ट की ओर से दवाई दिलवाई गई है।
बेरोजगारी की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों को राशन किट उपलब्ध कराई जा रही है बीरपुर खुर्द में कुछ मजदूर राशन के बिना परेशान थे इन्हें राशन की किट उपलब्ध करा दी गई है,इस कार्य के लिए ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती रमनप्रीत कौर ने डॉ श्री पंकज,श्री अरुण थपलियाल एवम आचार्य सुशांत राज का आभार जताते हुए इन्हें मानवता का सच्चा सिपाही बताया है।
ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती रमनप्रीत कौर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती नेहा कुशवाहा के नेतृत्व में देहरादून जिले के वालंटियर्स की मदद से विकास नगर,ऋषिकेश और देहरादून में लाभार्थियों का चयन कर उनके नाम ट्रस्ट को भेजे जाते हैं,जिनका तुरन्त सत्यापन कर यथासंभव शीघ्रता के साथ मदद की जाती है,तथा जरूरतमंद नागरिकों की मदद के लिए ऋषिकेश से श्रीमती विभा नामदेव-7060140960, देहरादून से श्री कुलबीर तड़ियाल और विकास नगर से श्री सुशील-8958395870 को ट्रस्ट ने अपना अधिकृत वालंटियर नियुक्त कर रखा है कोई भी जरूरतमंद नागरिक वालंटियर्स से संपर्क कर सकता है।