उत्तराखंड जानी-मानी सिंगर जिन्हें स्वरकोकिला के नाम से भी जाना जाता है। जी हाँ हम बात कर रहे है स्वर कोकिला मीना राणा की जिनका 24 मई यानि कि आज जन्म दिन है। उन्हें अपने जन्म दिवस की बहुत -बहुत बधाई एवं शुभकामनाये। आपको बता दे की स्वरकोकिला मीना राणा का जन्म 24 मई 1978 को दिल्ली में हुआ था और उन्होंने अपनी हाई स्कूल तक की पढ़ाई दिल्ली के मेमोरियल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की ।
उसके बाद मीना दीदी अपनी बड़ी बहन उमा राणा के साथ मसूरी आ गई और वहां से इन्होंने अपने इंटर तक की पढ़ाई पूरी की उसके बाद उन्होंने दिल्ली से अपने स्नातक की पढ़ाई पूरी की। आपको बता दे की मीना राणा ने उत्तराखंड में आपने गानों से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना दी और उन्हें सुनने को लोग बहुत उत्साहित रहते है। उनकी आवाज में एक अलग ही मिठास है।
ऐसा प्रतीत होता है, मानों स्वरों की देवी उनमे समाहित हो उनकी इस मधुर आवाज के सभी दीवाने है। उन्होंने उत्तराखंड के हर बड़े से और छोटे से छोटे सिंगर के साथ अपनी इस मधुर आवाज का जादू बिखेरा है। उन्होंने कई उत्तराखंडी गाने गाये है। साथ में उन्होंने लद्दाखी गानों में भी अपने मधुर आवाज का जादू बिखेरा है। लद्दाख में उन्हें लद्दाख की लता बुलाते है। जो हमारे लिए गर्व की बात है।
आपको बता दे की अभी वर्तमान में मीना राणा राजधानी देहरादून में रहती है। उनकी दो बेटियां हैऔर उनके पति संजय कुमोला भी एक म्यूजिक डारेक्टर है। इन दिनों मीणा राणा का बलमा सॉन्ग बहुत ही ट्रेंडिंग में चल रहा है। युवा इस गाने पर खूब रीलस बना रहे है।