मारवाड़ी थैं ग मोटर मार्ग भूस्खलन होने से क्षतिग्रस्त ,में झूलती बिजली की तारों से बना खतरा

चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड थैं ग मै 18 जून से लगातार बारिश के चलते मारवाड़ी थैं ग मोटर मार्ग मै भूस्खलन होने से क्षतिग्रस्त हो गई है ।
बता दे कि आजादी के 73 साल बाद थैं ग गांव मै सड़क पहुंच पाई थी। अभी सड़क बने कुछ ही समय हुआ है। लेकिन लगातार बारिश के चलते भूस्खलन के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।
जिसको लेकर ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । ग्रामीणों का कहना है कि गांव मै बिजली के पोल भी तिरछे हो गए जिससे विद्युत तारे झूल रही है। झूलती तारो से कभी भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।
ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को शिकायत भी की लेकिन संबंधित विभाग द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए।
थैं ग के ग्राम प्रधान का कहना है कि बारिश के कारण भूस्खलन होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है तथा बिजली के पोल भी तिरछे हो गए है पोल तिरछे होने से विद्युत तारे भी झूल रही है। उन्होंने शासन प्रशासन से थैं ग गाव मै।सड़क और बिजली के पोल ठीक करने की मांग की है।

NAVEEN BHANDARI  CHAMOLI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here