पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में हुआ चिकित्सा शिविर का आयोजन

देहरादून। पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर देहरादून में महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसके आयोजक जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी देहरादून रहे। लगभग 329 लाभार्थियों ने शिविर का लाभ उठाया। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा के सहयोग और पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व नेता विपक्ष नीनू सहगल के भागीरथी प्रयासों से कैंप आयोजित किया गया जिसमें डेंगू से बचाव के साथ ही वायरल फीवर अन्य बीमारियों की जांच कर चिकित्सक परामर्श पर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई कैंप लगभग 10 बजे से प्रारंभ हो गया और लगभग 1 बजे तक जब तक लाभार्थी आते रहे चलता रहा चिकित्सक ने अवगत करवाया कि दोपहर तक लगभग 329 बड़े-बच्चे मातृ शक्ति आदि में कैंप का लाभ उठाया।
पूर्व विधायक राजकुमार व पार्षद मीनू सहगल ने संयुक्त रूप से कहा कि यह जनपद देहरादून में पहला प्रयास किया गया जिसके लिए सेवादल बधाई का पात्र है इस प्रकार के कैंप अन्य स्थानों पर भी आयोजित होंगे साथ ही उन्होंने आम जनता से भी जागरूक होने का आह्वान किया तथा अपने आसपास एकत्र हो रहे गंदे पानी व डेंगू के लार्वा आदि को साफ करने का आह्वान किया। कैंप प्रारंभ होने से पूर्व दिगंबर दिनेश पुरी दिगंबर भागवत पुरी के साथ पूर्व विधायक राजकुमार पूर्व नेता विपक्ष नीनू सहगल ने भगवान भोलेनाथ से सभी के स्वस्थ होने की प्रार्थना की और अपना स्वास्थ्य जांच करवा कैंप का शुभारंभ किया। चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर इंदु यादव, अजयकांत गैरोला, राजेंद्र कुमार रहे। शिविर में मुख्य रूप से संजय गर्ग राहुल शर्मा, राजेश उनियाल, दिनेश गुप्ता, विकी गोयल,गगन छाछर, नागेश रतूड़ी, नवीन गुप्ता, दीपक मित्तल, सुनील कुमार बंगा, अजय गुप्ता,अमित गोयल,अशोक ठाकुर आदि लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here