उत्तराखंड में 2022 का चुनाव आते आते दलबदलू नेताओं का अजीब ही तमाशा देखने का मिलने लगा है एक दल से दूसरे दल में सिलसिलेवार तरीके से नेता जा रहे हैं इसी कड़ी में हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पुरोला के कांग्रेस विधायक राजकुमार और धनोल्टी के विधायक प्रीतम पंवार ने भाजपा ज्वाइन की है, अब ऐसे में दोनों विधायकों का दल बदल निरोधक कानून की तलवार लटक गई है आपको बता दें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर याचिका प्रस्तुत की है दल बदल कानून के तहत किसी दल के निर्वाचित सदस्यों में से दो तिहाई से कम सदस्य यदि किसी दल में शामिल होते हैं या अलग दल बनाते हैं तो वे अयोग्य घोषित हो जाएंगे
तो वन्ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि राजकुमार ने कांग्रेस पार्टी अधिकृत चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़कर विधायक बने हैं लिहाजा उन्होंने दलबदल किया है दल बदल कानून के के मुताबिक़ इनकी सदस्यता निरस्त होनी चाहिए