देहरादून :आज भैरव सेना के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष रंजीत पाठक के नेतृत्व में पाकिस्तान में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर आक्रोश के साथ पहुंचे तथा आठ साल की बालिका के साथ दरिंदगी करने वालों को अब तक गिरफ्तार ना करने पर पाकिस्तान सरकार का उग्र नारेबाजी के साथ पुतला दहन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के संरक्षण का संज्ञान हेतु कड़े कदम उठाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
भैरव सेना अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू समाज की 8 वर्षीय अबोध बालिका जो कि सिंधप्रांत के भील समुदाय की है, का सामूहिक दुष्कर्म किया। यही नहीं दुष्कर्म से पहले और बाद में अबोध बालिका के गुप्तांगों सहित पूरे शरीर को खरोंचा और नोंचा गया। और जब सामूहिक दुष्कर्मीयों का मन इस प्रकार की दरिंदगी से भी नहीं भरा तो अंत में अबोध बालिका की आंखे तक फोड़ दी और बच्ची को मरा हुआ समझ कर वहां से चले गये। पाकिस्तान में हिन्दू समाज के प्रति दुर्भावना के चलते हिन्दू समाज की लड़कीयों पर जिस तरह से दरिंदगी की जा रही है, यह बहुत ही अमानवीय कुकृत्य है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी भर्त्सना होनी चाहिए, ताकि पाकिस्तान में अल्प संख्यक समुदाय का संरक्षण हो सके।
भैरव सेना जिला उपाध्यक्षा सरोज शाह ने कहा कि आठ साल की बालिका के साथ दरिंदगी करने वाले पाकिस्तान में अभी भी खुले घुम रहे हैं, क्योंकि मामला अल्पसंख्यक भील जाति के हिन्दू समाज का है। अबोध बालिका के गुप्तांगों सहित पूरे शरीर पर इस तरह की दरिंदगी राक्षसी प्रवृति का जीता जागता उदाहरण है। भैरव सेना विस्तारक जितेन्द्र सिंह नेगी के कथनानुसार पाकिस्तान में अल्प संख्यक हिन्दू समाज की दुर्दशा पर भारत सरकार को संज्ञान लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक, कूटनीति के तहत दबाव बनाया जाना चाहिए ताकि हिन्दूओं का संरक्षण हो सके।
करण शर्मा ने कहा कि विरोध स्वरूप पुतला दहन का उद्देश्य, पड़ोसी देश पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय को भारत की ही तरह बराबरी का अधिकार देना, अल्पसंख्यक होने के नाते हिन्दू समाज की लड़कीयों को विशेष संरक्षण तथा दुष्कर्म तथा दरिंदगी करने वालों को गिरफ्तार कर बिना कानूनी प्रक्रिया के बीच चौराहे पर क्रेन पर लटका कर फांसी की सजा सुनाई जानी चाहिए। विरोध स्वरूप पुतला दहन प्रदर्शन में उपरोक्त वक्ताओं सहित संजीव टांक, अजय नौटियाल, आशुतोष ढौंढियाल, चौधरी कप्तान सिंह, दीपक, राजकुमार, काजल सूद, पूनम मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहे।