उत्तराखंड में मानसून की दस्तक आते ही उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है। दरअसल पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन तो प्रभावित हुआ ही है बल्कि नदियां भी अब खतरे के निशान से उपर भह रही है। तो उधर मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अलर्ट जारी करते हुए देश के अधिकांश स्थानों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही कुछ ऊंचाई वाले पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है। तो वहीं राजधानी देहरादून की बात करें तो दून में सुबह से ही मौसम के तेवर बदले हुए है यहां सुबह से बारिश हो रही है जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।