नैनीताल। पंकज रैकुनी के निर्देशन में एक मिडिल क्लास बाप की स्थिति को दर्शाती व मिडिल क्लास पिता पुत्र के रिश्तों के विभिन्न पहलुओं को ऊकेरती मिनी वेब सीरीज मिडिल क्लास बाप का प्रीमियर 12 जनवरी को रिलीज होगा। फिल्म के दृश्य नैनीताल समेत हल्द्वानी, चोरगालियां तथा गोलापार क्षेत्र में फिल्माए गए हैं।
े नैनीताल में प्रेसवार्ता कर फिल्म के मुख्य कलाकार मदन सिंह मेहरा ने बताया कि मिनी सीरीज की पटकथा व स्क्रीन प्ले पंकज रैकुनी ने लिखी है। मिनी सीरीज में नैनीताल तथा हल्द्वानी के स्थानीय कलाकारों ने अभिनय किया है। मध्य वर्गीय परिवार की परिस्थितियों एवं परिवार के मुखिया की ओर से किए जाने वाले त्याग को दर्शाती यह मिनी वेब सीरीज तीन भागों में 12 जनवरी (शुक्रवार) को यू-ट्यूब में रिलीज होगी।
प्रेसवार्ता के दौरान फिल्म के कलाकार गीता कोरंगा, रोहित वर्मा, योगिता तिवारी, कौशल साह जगाती, अनवर रजा, मिथिलेश पांडे, नसीर अली व हरीश राणा, मंजूर हुसैन, राजेश आर्य, हसन रजा व कल्याणी समेत रंगकर्मी भी उपस्थित थे।