कावड़ यात्रा के बीच मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय
रात में कावड़ यात्रियों ने दो मोबाइल चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
दूसरे समुदाय होने के चलते पुलिस के भी फुले हाथ पांव
जागरण संवाददाता रुड़की। कावड़ यात्रा के बीच मोबाइल चोर गिरोह व झपट मार गिरोह भी सक्रिय हो चला है गुरुवार की रात को विभिन्न स्थानों से आठ कावड़ यात्रियों के मोबाइल चोरी कर लिए गए हैं हालांकि इस दौरान दो मोबाइल चोर को कावड़ यात्रियों ने पकड़ लिया है दोनों ही दूसरे समुदाय के रहे हैं इस बात की सूचना मिलने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है।
इस बार कावड़ यात्रा को लेकर खुफिया विभाग ने तमाम तरह का अलर्ट जारी किया है इसके बावजूद रुड़की क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान उठ रहे हैं गुरुवार की रात को दिल्ली के शाहदरा से कावड़ यात्रियों का एक जत्था रुड़की के सोलानी नदी पुल से पहले विश्राम कर रहा था इस दौरान दो युवक कावड़ यात्रियों के बैग से उनके मोबाइल फोन आदि चुरा रहे थे इस दौरान एक आरोपी को कावड़ यात्रियों ने पकड़ लिया उसकी जमकर धुनाई की गई जबकि दूसरा मौके से भाग निकला तलाशी के दौरान आरोपित के पास से तीन मोबाइल फोन मिले हैं जो कि विभिन्न कावड़ यात्रियों के चुराए गए थे। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर चेतक पुलिस पहुंची लेकिन पुलिस आरोपित को कोतवाली ले जाने में हिला वाली करती रही। बाद में पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया वहीं शुक्रवार की सुबह हरिद्वार रोड पर ही कावड़ यात्रियों का मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक आरोपी को कावड़ यात्रियों ने पकड़ लिया उसके संबंध में भी पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस कावड़ यात्रियों पर मुकदमा दर्ज कराने का दबाव बनाती रही जबकि कावड़ यात्रियों का कहना था कि उन्हें जल लेकर आगे जाना है इसलिए पुलिस अपने स्तर से ही कार्रवाई करें। इसी बीच सूचना पाकर भाजपा नेता मनोज त्यागी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को बताया कि वह तहरीर दे देंगे लेकिन पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए मामला बढ़ता देख पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली सिविल लाइन ले आई दो पकड़े गए दोनों युवक दूसरे समुदाय के हैं एक आरोपित लंढोरा का रहने वाला है जबकि दूसरा रुड़की के सती मोहल्ले का सूचना पाकर खुफिया विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है आरोपियों से कोतवाली सिविल लाइन में पूछताछ चल रही है।